पिछले काफी वक्त से बादशाह (Badshah) और हनी सिंह (Honey Singh) के बीच विवाद दर्शकों को देखने को मिल रहा है। हालांकि, करियर के शुरुआती में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, दरअसल कामयाबी और पैसों ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से दुश्मनी में बदल दिया। अब दोनों आए दिन एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। बता दे कि हाल ही में, हनी सिंह (Honey Singh) एक होली पार्टी का हिस्सा बने, जहां उन्होंने बादशाह (Badshah) के ‘पापा का कमबैक’ वाले कमेंट का मुंहतोड़ जवाब दिया। रैपर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Holi :”शोले से लेकर सिलसिला” तक होली के सीन ने बदली फिल्मो की कहानी
हनी सिंह ने दिया जवाब
गौरतलब है कि हनी सिंह (Honey Singh) ने सोमवार के दिन मुंबई की एक होली पार्टी में परफॉर्म करते समय बादशाह (Badshah) पर तंज कसा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, “मुझे सब बोलते हैं, जवाब दो, रिप्लाई करो.. मैं क्या रिप्लाई करूं… तुम लोगों ने पहले से ही उसके सारे कमेंट्स का अच्छे से रिप्लाई दे रखा है। जैसे ही फैंस ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, “मुझे बोलने की जरूरत नहीं पड़ती। तुम लोग खुद क्रेजी हो। हनी सिंह क्रेजी है और उसके फैंस भी क्रेजी हैं।”
बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा
दरअसल पिछले दिनों में बादशाह (Badshah) ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, “एक कलम और कागज देना। गिफ्ट लाया हूं तुम्हारे लिए। कुछ गीत लिख के दे देता हूं। पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे,” जिससे लोगो को यह बात पसंद नहीं आई, और जिसके बाद अब हनी सिंह (Honey Singh) ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/