Wednesday, January 15, 2025
8.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONJammu-Shah: शाह ने कहा, जम्मू ही तय करेगा जम्मू-कश्मीर में सरकार की...

Jammu-Shah: शाह ने कहा, जम्मू ही तय करेगा जम्मू-कश्मीर में सरकार की दिशा

Google News
Google News

- Advertisement -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Jammu-Shah: ) ने शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि जम्मू क्षेत्र ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार की दिशा तय करेगा। शाह ने जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्लौरा में कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू के 11 जिलों की उन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का परिचय दिया, जहां अंतिम चरण में मतदान होना है।

Jammu-Shah: कहा, विरोधियों की जमानत जब्त होगी

शाह ने कहा, “हमें न केवल उनके विरोधियों को हराना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि उनकी जमानत जब्त हो जाए। भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और उसकी जीत पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों के पास अब यह तय करने का अधिकार है कि कौन सी सरकार बनेगी। शाह ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन “विभाजनकारी” एजेंडा लेकर चल रहा है और पुराने समय की व्यवस्था बहाल करना चाहता है, जिसमें अन्याय, भेदभाव और भ्रष्टाचार शामिल हैं।

‘नेकां-कांग्रेस गठबंधन शंकराचार्य हिल का बदलेंगे नाम’

शाह ने सवाल किया, “क्या उन लोगों की जीत होनी चाहिए जिन्होंने महाराजा का अपमान किया और उन्हें निर्वासन के लिए मजबूर किया?” उन्होंने यह भी कहा कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन शंकराचार्य हिल का नाम बदलकर ‘तख्त-ए-सुलेमान’ करने की योजना बना रहा है, जो उनके एजेंडे का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे, और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

कहा,आईआईएम मोदी सरकार ने बनाया

शाह ने आगे कहा, कश्मीर ने आंतक झेला है.. यहां ऐसी सरकारें थीं कि आंतक के सामने आंख मूंदकर बैठ जाते थे। ऐसे लोग भी थे कि शांति होती तो यहां आकर सीएम बन जाते थे अशांति के समय दिल्ली मे जाकर काफी पीते थे। अगर ये आए तो पीछे- पीछे आतंकवाद आया, ये समझो.. अगर बीजेपी आई तो आतंकवाद खत्म होगा। पंचायत चुनाव हमारे कार्यकाल में हुआ.. इन्होंने क्या किया। जम्मू कश्मीर में आईआईएम मोदी सरकार ने बनाया… एक भी जुलूस और झंडा नहीं निकालना पड़ा। 1 कार्यकर्ता 4 परिवार याद रखें, जम्मू में आतंकवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर अब कसेगा शिकंजा

संजय मग्गूसरकार किसी भी दल की हो, उसका कामकाज अधिकारियों के भरोसे ही चलता है। मंत्री, विधायक या सांसद निर्देश देते हैं और अधिकारी...

Recent Comments