क्षत्रिय समाज ने हमेशा से देशहित को में कार्य किया है और अपने राष्ट्र धर्म को निभाने में अनेकों बलिदान दिये हैं l देश का इतिहास ऐसी अनेकों कुर्बानियों से भरा पड़ा है l ये उद्बोधन हरियाणा सरकार में नवनियुक्त खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ठाकुर संजय सिंह ने महाराणा प्रताप भवन पलवल में आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यक्त किये l उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और जब कभी भारत माता की अस्मिता पर आक्रमण हुआ है क्षत्रिय समाज ने दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं l सम्राट अशोक, महाराणा प्रताप, शिवा जी, बप्पा रावल, हांडी रानी, महारानी पद्मिनी आदि का संघर्षपूर्ण जीवन इस बात का प्रमाण है l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास होगा l समारोह में पहुचने पर मंत्री संजय सिंह का ढोल नगाड़े, फूल मालाओं से स्वागत किया गया l महाराणा प्रताप का स्मृति चिन्ह और तलवार भेंट की गई l
स्वागत समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डाॅ हरेन्द्र राणा ने की l उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा आलाकमान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का क्षत्रिय समाज़ से संजय सिंह को मंत्री बनाये जाने पर आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि हरियाणा में 27 साल के बाद किसी क्षत्रिय को मंत्री बनाया गया है इससे समस्त हरियाणा के समाज़ में हर्ष उल्लास का वातावरण बना हुआ है l उन्होंने मंत्री से श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्मित महारानी पद्मिनी कन्या महाविद्यालय के निर्माण में 21 लाख के सहयोग, प्रसिद्ध सीताराम अखाड़े के लिए खेल विभाग से यथोचित सहयोग तथा सेक्टर बारह मे वास मोहल्ले को हुडा द्वारा अधिग्रहण से मुक्त करने की माँग की l
यह भी पढ़ें : प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है – बजरंग गर्ग
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि नायब सरकार प्रत्येक समाज को साथ लेकर चल रही है और हरियाणा के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं l समारोह में जिला पलवल व फरीदाबाद के अनेकों गण मान्य लोग, सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला परिषद के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे
बल्लभगढ़ क्षत्रीय सभा के अध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह भाटी, राजकुल संस्थान के अध्यक्ष नारायण सिंह शेखावत जी, क्षत्रीय एकता मंच के संजीव चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पलवल अध्यक्ष हरिचंद भाटी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गहलोत ,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतबीर सिंह पटेल , महामंत्री राजिंदर राणा, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल भूरा सरपंच, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद जैन ,प्रदेश मंत्री प्रवीन गर्ग, युवा राजपूतना संगठन के संरक्षक वीरेंद्र गौड़ , आर्य सभा के अध्यक्ष विजय आर्य , वैश्य समाज प्रधान ओम प्रकाश गुप्ता , वीर पाल दीक्षित, महेंद्र भड़ाना, दिनेश भाटी, युवा नेता राज सिंह, हरेंद्र भाटी, दिनेश भाटी सोलड़ा , गुड्डू सरपंच, आदि गण मान्य लोग उपस्थित थे l समारोह को सफल बनाने में युवाओ का अभूतपूर्व सहयोग रहा l
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/