केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है हाल ही में, लोगों की excitement बढ़ाने के लिए फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है।
पहले प्रधानमंत्री मोदी और अब उनकी पार्टी के सबसे पॉपुलर मंत्री नितिन गडकरी पर बायोपिक बनने जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस नई बायोपिक का पोस्टर शेयर किया गया जिसके बाद लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा हो रही है। यह कहानी है नितिन गडकरी के शुरुआती दिनों की, उनके निजी जीवन से
जुड़े कुछ किस्सों की जो अब बड़े पर्दें पर नज़र आने वाली है।
नितिन गडकरी मोदी सरकार के सबसे चर्चित नेताओं में से एक है देश भर में हाईवे और एक्सप्रेसवे के नेटवर्क का विकास करने के लिए उनके काम की बेहद तारीफ की जाती है। गडकरी की फिल्म का टाइटल भी ‘हाईवे मैन ऑफ़ इंडिया’ रखा गया है।
कौन दिखेगा पर्दें पर
सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें एक आदमी अपने दोनों हाथ पीछे किए हुए है उसका चेहरा भी हाईवे की तरफ मुड़ा हुआ है। एक्टर को गडकरी की तरह गेटअप दिया गया है हालांकि शेयर किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक में चेहरा साफ नहीं दिख रहा है लेकिन जानकारी के मुताबिक, मराठी एक्टर राहुल चोपड़ा, फिल्म में गडकरी का किरदार निभा रहे है। इस मराठी फिल्म में राहुल के साथ ऐश्वर्या डोरले और तृप्ति प्रमिला भी दिखाई देंगी।
कब होगी रिलीज़
इस फिल्म को अक्षय देशमुख फिल्म्स के द्वारा Produce किया जा रहा है। यह फिल्म गडकरी के राजनीतिक जीवन के साथ-साथ निजी जीवन पर भी आधारित है। अभिजीत मजूमदार इस फिल्म को प्रेसेंट कर रहे है और अनुराग राजन भुसारी इस फिल्म के डायरेक्टर है। मराठी में बनी यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।