बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय काफी नाराज नज़र आ रहे है इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि लालू यादव की बेटी है। कल ही की बात है जब नीतीश ने खुद को कर्पूरी ठाकुर का सच्चा अनुयायी बताते हुए यह कहा था कि जिस तरह उन्होंने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया, उसी तरह नीतीश ने भी कभी ऐसा नहीं किया।
इस समय बिहार की राजनीती से सालों पुरानी आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) की दोस्ती के बीच दरारें आने के संकेत मिल रहे है। दरअसल, हुआ यूँ कि कल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती थी। इस मौके पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिना किसी का नाम लिए राजनीती के अंदर चल रहे परिवारवाद पर जमकर बोला। नीतीश के इस बयान के बाद चर्चाएं तेज हो गई कि नीतीश ने इशारों में आरजेडी पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई
रोहिणी के ट्वीट पर मचा बवाल
सुलगती आग को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने और हवा दे दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर पोस्ट किया कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। सूत्रों की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि रोहिणी के इस तरह के ट्ववीट के बाद नीतीश ने इस पर आपत्ति जताते हुए जानकारी मांगी है।
भाजपा की तरफ दिखा झुकाव
इस मौके पर आयोजित रैली के दौरान नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इस बीच नीतीश परिवारवाद की राजनीति को लेकर भी खुलकर बोले उन्होंने कहा कि आजकल लोग परिवार के लिए क्या-क्या करते है। उनकी इसी तरह की बातों को लोग आरजेडी पर निशाना साधना समझ रहे है। माना जा रहा है कि इस वजह से दोनों पार्टी प्रमुखों के बीच कुछ अनबन हो सकती है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/