हरियाणा : प्रदेश में रोहतक जिले में जितनी बदमाशों की घटना सामने आती है उतना शायद किसी शहर में नहीं होता होगा। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। बारातियों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर डाली। जब पुलिस ने जांच की तोह पता चला की ये अमेरिका से के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया।
बता दे , घटनास्थल पर फायरिंग होने की वजह से 1 व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया। मंजीत और मंदीओ एक टेबल पर खाना खा रहे थे उतने में बदमाशों ने आकर गोलियों की बौछार कर दी। मंजीत के सर पर गोली मारने के बाद 7 से 8 गोलियों अउ चलाई जिसके बाद साथ बैठ मनदीप को भी एक गोली पैर में लगी और बाकि साड़ी मंजीत के सीने में उतार दी जिसकी वजह से मंजीत की मौके पर मौत हो हो गयी।
देखिये वैसे तोह मंजीत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चूका है , जैसे ही शादी में फायरिंग में मौत की खबर पुलिस को लगी पुलिस मौके पर और पीजीआई रोहतक पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों के किसी के साथ कोई रंजिश की बात नहीं बताई है। सूत्रों के अनुसार, मंजीत की हत्या के पीछे अमेरिका में बैठा हिमांशु भाऊ गैंगस्टर का हाथ है। लेकिन अभी पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है आगे इस केस में क्या होता है ये देखने के लिए हमे फॉलो करें