Thursday, October 24, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiपाप का गुरु मन में बैठा लोभ है

पाप का गुरु मन में बैठा लोभ है

Google News
Google News

- Advertisement -

प्राचीनकाल में किसी गांव में एक पंडित जी रहते थे। वह नियम धर्म के बहुत पक्के थे। किसी के हाथ का छुआ पानी तक नहीं पीते थे। उन्होंने काशी में रहकर कई सालों तक अध्ययन किया था। यही वजह थी कि उनका गांव में ही नहीं, दूर-दूर तक बड़ा नाम था और लोग उनका बहुत आदर करते थे। वह सबके सवालों का जवाब भी दिया करते थे। एक दिन उनके पास एक किसान आया और उसने पूछा कि पंडित जी एक बात बताइए, पाप का गुरु कौन है? यह सवाल सुनकर पंडित जी चकराए। उन्होंने काफी विचार किया, लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए।

उन्होंने सोचा कि मेरे अध्ययन में कोई कमी रह गई थी। सो, वह फिर काशी पढ़ने चले गए। उन्होंने काशी में तमाम विद्वानों, साधु संतों से इस सवाल का जवाब पूछा, लेकिन कोई उस सवाल का जवाब नहीं दे पाया। पंडित जी काफी दुखी रहने लगे। संयोग से उनकी मुलाकात एक गणिका यानी वेश्या से हो गई। उसने कारण पूछा, तो उन्होंने सवाल दोहरा दिया। यह सुनकर उस गणिका ने कहा कि यह सवाल तो बहुत सरल है। इसके लिए आपको कुछ दिन मेरे पड़ोस में रहना होगा। पंडित जी मान गए। पंडित जी अपना खाना खुद बनाते थे। खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी।

एक दिन गणिका ने कहा कि खाना बनाने में आपको बहुत परेशानी होती है, मैं आपका खाना बना दिया करूं? पंडित जी ने कहा, नहीं। तब गणिका ने कहा कि मैं खाना बना दूंगी और पांच स्वर्ण मुद्राएं भी दूंगी। स्वर्ण मुद्राओं की लालच में पंडित जी मान गए, लेकिन कहा कि कोई तुम्हें यहां आता जाता न दिखे। अगले दिन गणिका ने खाना बनाया और थाली परोस दी। जैसे ही पंडित जी खाने को हुए उसने थाली खींच ली। पंडित जी नाराज हुए, तो वह गणिका बोली कि पाप का गुरु लोभ है। आप पांच स्वर्ण मुद्राओं की लालच में मेरे हाथ का बना खाना खाने को तैयार हो गए। अब पंडित जी सब कुछ समझ चुके थे।

-अशोक मिश्र

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

लेबनान में भी हालात खराब, इजरायल हर दिन बिछा रहा लाशें

इजरायली सेना ने गाजा में हमास की गतिविधियों को कमजोर करने के बाद अब लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए...

PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक, MEA ने की पुष्टि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार (23 अक्टूबर) को रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान एक द्विपक्षीय...

मलाइका अरोड़ा का 51वां जन्मदिन: ग्लैमर की रानी

बॉलीवुड की ब्यूटी और फिटनेस आइकन आज, मलाइका अरोड़ा, जो अपने अनोखे स्टाइल और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, 51 साल की हो गईं।...

Recent Comments