Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiसूदखोरों के मकड़जाल में फंसकर कब तक जान गंवाते रहेंगे लोग?

सूदखोरों के मकड़जाल में फंसकर कब तक जान गंवाते रहेंगे लोग?

Google News
Google News

- Advertisement -

मुंशी प्रेमचंद की एक कालजयी रचना है सवा सेर गेहूं। कहानी सूदखोर महाजन की लुटेरी व्यवस्था का बड़ा मार्मिक वर्णन करती है। कहानी का पात्र शंकर अपने घर में साधु के आने पर सवा सेर गेहूं गांव के पुरोहित से मांगकर लाता है। वह सवा सेर गेहूं सात साल बाद पांच मन हो जाते हैं जिनका रुपया बनता है साठ रुपये। कुछ साल बाद साठ रुपये की रकम एक सौ बीस रुपये हो जाती है और इस एक सौ बीस रुपये का ब्याज चुकाने में शंकर की पूरी जिंदगी गुजर जाती है। उसके मरने के बाद उसका बेटा आजीवन मजदूरी करता है। हमारे देश के हिंदी पट्टी में सदियों से सूदखोरी की व्यवस्था चली आ रही थी। सरकारों ने बाद में सूदखोरी पर प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन इस सूदखोरी का दंश भोगने के लिए आज भी कुछ लोग मजबूर हैं। फरीदाबाद में सूदखोरों के तकादे से मजबूर होकर शनिवार को एक परिवार के छह सदस्यों ने अपने हाथ की नसें काट लीं।

कुछ ने नींद की गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया। इस घटना में घी व्यापारी की मौत हो गई, बाकी लोग अस्पताल में हैं। इस प्रकरण में परिवार ने नोएडा में मोबाइल एसेसरीज की कंपनी खोलने के लिए बाजार से 40 करोड़ रुपये उठाए थे। कंपनी नहीं चली, घाटा हुआ तो उधार और ब्याज चुकाने में दिक्कत होने लगी। सूदखोर तंग करने लगे। रकम भी करोड़ों में थी। स्वाभाविक है कि सूदखोरों ने ब्याज भी तगड़ी लगाई होगी। सवाल यह है कि जिन्होंने करोड़ों रुपये दिए हैं, वे अपनी रकम तो ऐसे नहीं छोड़ देंगे। यदि पीड़ित परिवार ने सरकारी या निजी बैंक से इतनी बड़ी रकम उधार ली होती, तो वे शायद कोई मानवीय तरीका अपनाते, अपनी रकम वसूलने के लिए।

यह भी पढ़ें : कोंडदेव ने आजीवन पहना बिना बांह का कुर्ता

हो सकता है कि वे एक नया लोन दे देते, व्यापार को चलाने के लिए। जिस तरह महाजन या सूदखोर गुंडों को घर भेजकर हत्या करने, परिवार के सदस्यों को उठा लेने धमकियां देते हैं, वैसा सरकारी या निजी बैंक नहीं करते हैं। वे लिए गए रकम के बदले कानूनी तरीके से मकान की नीलामी करवा देते, जो भी अचल संपत्ति होती, उसको जायज तरीके से बिकवा कर अपनी रकम वसूल लेते। ब्याज भी जायज लेते। सरकार और बैंकों द्वारा लोन लेने वालों को तमाम तरह की सहूलियत देने के बावजूद लोग महाजनों की गिरफ्त में फंस रहे हैं। इसके पीछे कारण यही माना जा सकता है कि एक तो उन्हें फटाफट कर्ज मिल जाता है और उन्हें कागज का झंझट भी नहीं झेलना पड़ता है। लेकिन इतनी सी सहूलियत के लिए जो भुगतान करना पड़ता है, वह बहुत अधिक पीड़ादायक होता है। बार-बार दी जाने वाली धमकियों की वजह से जो तनाव पैदा होता है, उससे लोग अवसाद में चले जाते हैं। अवसादग्रस्त मनुष्य कई बार ऐसे कदम उठा लेता है जो कतई उचित नहीं होता। जैसा फरीदाबाद के इस परिवार ने किया।

Sanjay Maggu

-संजय मग्गू

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

employment fair:प्रधानमंत्री मोदी कल 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम(employment fair:) से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के तहत 71,000 से अधिक नियुक्ति...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

नौकरी नहीं है तो क्या, पांच किलो अनाज तो मिलता है

संजय मग्गूहमारे देश की अर्थव्यवस्था में मांग लगातार घट रही है। मांग में गिरावट का कारण लोगों की जेब में पैसे का न होना...

Recent Comments