Wednesday, February 5, 2025
16.3 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiएआई का दुष्परिणाम अभी न जाने कितनी बच्चियां भोगेंगी

एआई का दुष्परिणाम अभी न जाने कितनी बच्चियां भोगेंगी

Google News
Google News

- Advertisement -

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की तारीफ में कसीदे काढ़ते हैं, वे लोग समझ लें कि एआई को प्रमोट करना किसी भस्मासुर को प्रमोट करने जैसा है। इस कृत्रिम मेधा के फायदे कम नहीं होंगे, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है, लेकिन यदि कोई सिरफिरा इसके दुरुपयोग पर उतारू हो जाए तो दो देशों में युद्ध करा सकता है, देश में जातीय या धार्मिक दंगा करा सकता है, जातीय उन्माद पैदा कर सकता है। कहने का मतलब यह है कि वह कुछ भी ऐसा कर सकता है, जो हमारे देश, समाज और सभ्यता-संस्कृति के खिलाफ हो सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खामियाजा मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सात आदिवासी लड़कियां दुष्कर्म के रूप में भुगत रही हैं। ‘हेल्लो, मैं अर्चना मैम बोल रही हूं’ मोबाइल फोन पर यह सुनने के बाद लड़कियों ने सपने में नहीं सोचा होगा कि कोई बहुरुपिया वाइस ऐप के माध्यम से आवाज बदलकर उनकी जिंदगी नर्क बनाने वाला है।

अपराध को अंजाम देने वाले सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें से एक आरोपी लवकुश प्रजापति उसी स्कूल का छात्र रह चुका है जिस स्कूल की पीड़ित छात्राएं हैं। वह इस बात को अच्छी तरह जानता था कि इन सातों लड़कियों को अर्चना नाम की टीचर पढ़ाती हैं। वाइस ऐप का उपयोग करके ये चारों आरोपी मोबाइल पर अर्चना मैम की आवाज में स्कॉलरशिप के डाक्यूमेंट में गड़बड़ी की बात बताकर अकेले में बुलाते हैं और बलात्कार करते हैं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हैं जैसा कि ऐसे मामलों में अक्सर होता है। कुछ दिनों बाद इन आदिवासी छात्राओं में से एक हिम्मत जुटाती है और मामले का खुलासा होता है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि बलात्कार की शिकार सिर्फ ये सात छात्राएं ही नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : सूदखोरों के मकड़जाल में फंसकर कब तक जान गंवाते रहेंगे लोग?

इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है। दरअसल, विज्ञान और तकनीक क्षेत्र में कुछ न कुछ नया आविष्कार होता ही रहता है, लेकिन कुछ आविष्कार मानव समाज के हित में नहीं होते हैं। अब बम बनाने का आविष्कार जिस वैज्ञानिक ने किया होगा, वह इस बात को अच्छी तरह जानता रहा होगा कि इससे मानव समाज का भला नहीं होने वाला है। बम, पिस्तौल, मिसाइलें, तोप, गोला बारूद जैसी न जाने कितने आविष्कार हैं जो किए गए।

इनके आविष्कार के पीछे निश्चित तौर पर तत्कालीन शासकों के अपने हित रहे होंगे। कुछ आविष्कार गलती से हो जाते हैं जैसे प्लास्टिक। यदि प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में खोजकर्ता को तनिक भी अंदेशा होता तो शायद वह ऐसी गलती कतई नहीं करता। ठीक यही बात इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीपफेक जैसे तमाम आविष्कारों पर लागू होती है। हो सकता है कि इनके आविष्कारकों की मंशा पाक साफ रही हो, लेकिन भविष्य में इसके दुरुपयोग की जो आशंकाएं अभी से व्यक्त की जाने लगी हैं, उसको देखते हुए समाज को अभी से डरना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि सरकारें इन पर लगाम लगाने के लिए कठोर नियम लागू करें।

Sanjay Maggu

-संजय मग्गू

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के प्रयास लाए रंग, घरौंडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम होगा देवी अहिल्या होल्कर विद्यालय

*क्षेत्र की लंबे समय से थी मांग, विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश*करनाल, 4 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री...

सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस आयुक्त ने किया सुरजकुण्ड मेला परिसर का निरक्षण

फरीदाबाद- बता दे कि 07 फरवरी से शुरु होने वाले सुरजकुण्ड मेले के मध्य नजर पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम के साथ सुरजकुण्ड मेला...

प्रयागराज रेलवे ने बसंत पंचमी पर्व पर 300 से अधिक ट्रेनों का किया सफल संचालन

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल के सभी स्टेशनों से चलीं 106 मेला स्पेशल ट्रेनें* *बसंत पंचमी पर तीर्थयात्रियों के सुगम...

Recent Comments