Wednesday, February 5, 2025
16.9 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketSemifinal CWC 2023 : इंग्लैंड पर जीत से सेमीफाइल में पहुंच जाएगा...

Semifinal CWC 2023 : इंग्लैंड पर जीत से सेमीफाइल में पहुंच जाएगा भारत?

Google News
Google News

- Advertisement -

World Cup 3023 : वर्ल्ड कप का 26वां मैच लखनऊ में हो रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला हो रहा है। इस मैच से भारत के सेमीफाइल (India in Semifinal) का गहरा रिश्ता है। भारत इस मुकाबले में जीत से प्वाइंट टेबल में मजबूत हो जाएगा। इंग्लैंड के लिए भी यह बेहद अहम मैच है। सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें इस मैच पर टिकी हैं। भारत पहले ही अपने पांच मैच जीत चुकी है। उसके पास जीत का सिक्सर लगाने का मौका है।

क्या इंग्लैंड से जीतकर सेमीफाइल (Semifinal) में पहुंचेगा भारत?

Indian captain Rohit Sharma celebrates his fifty during Cricket World Cup 2023 match between India and England
Lucknow: Indian captain Rohit Sharma celebrates his fifty during Cricket World Cup 2023 match between India and England, at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow, Sunday, Oct. 29, 2023. (PTI)

भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में इकाना में खेल रहा है। रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर यह 100वीं इंटरनेशनल वनडे मैच है। मैच में भारत की शुरुआत खराब रही है। हालांकि, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला है। हम सभी के मन में एक सवाला है। क्या भारत इंग्लैंड को हराकर सीधे सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच जाएगा? इसका जवाब है…नहीं। भारत यह मैच अपने नाम भी कर लेता है तो सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं कर पाएगा।

भारत के कितने अंक होंगे तो मिलेगी एंट्री (Semifinal)?

मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल (Semifinal) के लिए टीमों को सात जीत की जरुरत है। कोई भी टीम सात जीत से सेमीफाइल का टिकट कटाएगी। यानी जिसके पास 14 अंक होंगे वह आसानी से पहुंचेगा। हालांकि, कोई टीम 12 अंकों के साथ भी पहुंच सकती है। लेकिन इसके बाद स्थिति बाकी टीमों के मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगी।

कम से कम कितने अंकों से सेमीफाइनल की टिकट

14 और 12 अंकों वाली टीम की सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत होगी। हालांकि, तकनीकी रूप से एक टीम 8 अंकों के साथ भी पहुंच सकती है। अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 6-6 मैच में 8-8 पॉइंट हैं। अगर इन दोनों टीमों को अपने सभी मैचों में हार मिलती है। भारत के साथ साउथ अफ्रीका जीत जाती है तो 8 पॉइंट के साथ भी टीमें सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच सकती हैं।

इसलिए सभी टीमें बनी हुई हैं रेस में

अंकों के गणित के कारण ही सभी टीमें सेमीफाइल की रेस में हैं। इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान भी रेस में है। हालांकि, उनके अंतिम चार में पहुंचने की संभावना काफी कम है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। टूर्नामेंट की जटिलताओं के चलते इंग्लैंड अभी भी सेमीफाइनल की रेस में है। टीम को अपने सभी मैच जीतने होंगे। इंग्लैंड के अभी पांच मैचों में एक जीत है। और चार हार के साथ 2 अंक है। अगर इंग्लैंड यहां से सभी मैच जीतती भी है। तो उसके कुल 10 अंक ही होंगे। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments