क्रिकेट के लिहाज से भारत के लिए साल 2023 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। भारतीय टीम दो मौकों पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंची, लेकिन फाइनल मैच हारकर उसे ट्रॉफी से दूर होना पड़ा। हालांकि, कुछ अच्छी चीजें भी हुईं। टीम इंडिया ने अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया। वनडे विश्व कप में उसने बेहतरीन टीमों को हराकर दबदबा बनाया। अब नए साल (India Cricket Team Schedule ) में टीम की कोशिश अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने पर होगी। इस वर्ष भारत को टी20 विश्व कप खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का एक दशक से लंबा सूखा समाप्त करने की कोशिश करेगी। तो चलिए जानते हैं इस वर्ष किन-किन टीमों के साथ होगी भारतीय टीम की भिड़ंत।
जून तक जारी हुई है शेड्यूल
भारत को इस साल (India Cricket Team Schedule ) इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ खेलना है। बीसीसीआई ने साल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन जून तक के लिए भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम साफ हो चुका है। इसके बाद भारत को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से शुरुआत
इस साल (India Cricket Team Schedule ) भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। यहां टी20 और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरे का आखिरी मैच भारत 2024 में तीन जनवरी से खेलेगा। यह मुकाबला सात जनवरी को खत्म होगा।
अफगानिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज
इस वर्ष (India Cricket Team Schedule ) 11 जनवरी से टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। हालांकि, दोनों देशों के बीच एक टेस्ट मैच हो चुका है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही खेली हैं।
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भिड़ंत
इस साल (India Cricket Team Schedule ) भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी और 11 मार्च को खत्म होगी। लगभग दो महीने तक चलने वाली यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी।
अप्रैल-मई में आईपीएल
इंग्लैंड के साथ लंबी टेस्ट सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी कुछ दिन आराम करेंगे। इसके बाद आईपीएल की शुरुआत होगी। दो महीने तक चलते वाले इस टूर्नामेंट में फटाफट क्रिकेट का रोमांच प्रशंसकों को लुभाएगा।
जून में टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन चार से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। आईपीएल के बाद सभी टीमों के अधिकतर खिलाड़ी टी20 क्रिकेट के अभ्यस होंगे और इस विश्व कप में रोमांच अपने चरम पर रहेगा।
जुलाई से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय टीम के एफटीपी चक्र के अनुसार 2024 में टीम इंडिया इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलेगी। इनमें से इंग्लैंड के साथ सीरीज जनवरी से मार्च के बीच खेली जाएगी। वहीं, अन्य देशों के साथ सीरीज जुलाई से दिसंबर के बीच होने की संभावना है।