जिले के बच्चों को पोलियों की बीमारी से बचाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तीन दिवसीय पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जगह-जगह बुथ बनाकर रविवार से मंगलवार तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। तीन दिवसीय पोलियो अभियान के प्रथम दिन यानि रविवार को पोलियों बुथों पर पांच वर्ष तक के करीब 197541 नौ निहालों ने परिजनों के साथ आकर पोलियों की खुराक पी। विभाग ने आंगनवाडी वर्करों के साथ-साथ एन्जीओं के सहयोग से बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई।
जानकारी के मुताबिक जिले के बच्चो को पोलियों की बीमारी से न हो इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तीन दिवसीय पोलियों अभियान की शुरूवात की गई है जिसमें 1532 जगह बुथ बनाकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवाइयां पिलाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ रचना ने बताया कि रविवार को पहले दिन बुथों पर 197541 बच्चों ने पोलियों की खुराक पी। उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को डोर टू डोर बच्चों को पोलियों पिलाई जाएगी। कड़ी में आंगनवाडी वर्करों के संग ही अब एन्जीओं व संस्थाओं के माध्यम सेजिले में 2313 टीमें तैना है, इसके अलावा स्लम इलाकों में भी ट्रांजिस्ट 111 टीमें और 94 मोबाइल टीमों को काम पर लगाया है।