रोहतक में स्थित ड्रेन नंबर 8बी में कुछ अनजान लोगो ने ज्वलनशील पदार्थो को मिला दिया | इन ज्वलनशील पदार्थो के कारण बखेता गांव के करीब 500 से ज्यादा पशु झुलस गए | ज्वलनशील पदार्थो का शिकार हुए पशुओ में से 10 की अबतक मृत्यु हो चुकी है| पशुओ के साथ ग्रामीणों की भी त्वचा खराब हो गई है| सारी घटना की शिकायत पुलिस को दी गई| सरपंच की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है|
बखेता गांव की सरपंच अंजू ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की गांव रोहतक की ड्रेन नंबर 8बी गोहाना की तरफ से होती हुई खरखौदा की तरफ निकलती है| दो कच्चे घाट गांव के पास बनाये हुए है, जिनमे से एक सिलाना रोड व दूसरा सिसाना रोड के पास बना हुआ है| सरपंच ने बताते हुए कहां की गांव के सभी लोग अपने पशुओ को नहलाने और पानी पिलाने यही लाते है|
पशुओ के साथ ग्रामीण भी हुए शिकार
सभी लोगो का कहना है की किसी अनजान व्यक्ति ने पीछे से ही ड्रेन नंबर 8बी मे ज्वलनशील पर्दार्थ डाल दिया| इसके बाद प्रशाशन द्वारा पीछे से पानी छोड़ा गया| जो भी व्यक्ति अपने पशुओ को नहलाने या पानी पिलाने ड्रेन मे लेकर गए थे वो सभी झुलस गए|
500 से अधिक पशु हुए ज्वलनशील पदार्थो का शिकार
गांव की सरपंच अंजू के पति का कहना कि लगभग 500 से भी अधिक पशु झुलस चुके है| साथ हे 10 से 12 पशुओ की जलन में तड़पकर मृत्यु हो चुकी है| सभी लोगो के अंदर इस घटना के बाद एक डर बै गया है क्यूकी जिन पशुओ को लोगो ने प्यार से पला था उन्ही को लोगो ने झुलसते हुए देखा|