हसनपुर के सदुआगढ़ी रोड पर स्थित कृष्णा कॉलोनी के लोग ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण नारकीय जीवन जी रहे हैं सफाई की बात करे तो यहाँ कभी सफाई कर्मचारी सफाई करने नही आते जिसके कारण काफी समय से कॉलोनी की नालियां गन्दगी से अटी पड़ी हैं जिसके कारण सड़को पर नालियों का गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों में मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है कई बार ग्राम पंचायत से नालियों की सफाई करवाने की गुहार लगा चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही बरसात शुरू होने वाली हैं बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है।
ठप्प सफाई:
धर्मवीर शर्मा ने बताया कि गाँव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं तो कही नालियां जाम होने के कारण सड़को पर पानी भरा हुआ है।
जल भराव की स्थिति:
हसनपुर निवासी डालचंद वशिष्ठ ने बताया कि ग्राम पंचायत को बरसात शुरू होने से पहले नालियों की सफाई करवानी चाहिए ताकि बरसात के समय जगह जगह जलभराव की स्थिति पैदा न हो।
नहीं होगी परेशानी:
हसनपुर के वार्ड मेम्बर पिंटू ने कहा कि कृष्णा कॉलोनी में नालियों की सफाई को लेकर सरपंच से बात कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में कॉलोनी वासियो को परेशानी न झेलनी पड़े।