मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बंचारी के निकट बीती रात मोटर साइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे से एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मुंडकटी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नगर जमुनापार मथुरा यूपी निवासी उदयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह फोटोग्राफी का कार्य करता है और वह अपने मामा श्यामसुंदर के पास फरीदाबाद में कार्य कर रहा है। पीड़ित ने बताया की उसके साथ उसका मामा श्याम सुंदर फरीदाबाद से मथुरा के लिए दो अलग अलग मोटर साइकिल पर लौट रहे थे।
श्याम सुंदर मोटर साइकिल चला रहा था जबकि डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद निवासी संतोष उनके पीछे बैठा था। उदयवीर ने बताया उसका मामा श्यामसुंदर मोटर साइकिल से उसके आगे चल रहा था। जैसे ही वह बंचारी गांव के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रही किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसके मामा की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी और चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। जिसका नाम पता कोई पहचान नहीं हो सकी। उदयवीर ने पुलिस को बताया की टक्कर लगते ही उसका मामा और संतोष मोटर साइकिल सहित सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
एम्बुलेंस द्वारा दोनो घायलों को पलवल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहा उपचार के दौरान उसके मामा श्यामसुंदर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उदयवीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।