देश रोज़ाना: हरियाणा के सिरसा जिले में किसान अपनी मांगों को लेकर आज हाईवे जाम करेंगे। किसानों को कहना है कि उन्हें बीमा क्लेम चाहिए सिरसा के चोपता एरिया के नारायण खेड़ा गांव में किसान 100 दिन से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं, क्योंकि जिले के 1.32 लाख किसानो की 614 करोड़ का मुआवजा अटका हुआ है।
धरने के दौरान कंपनी ने 40 11 किसानों को 18 करोड़ 29 लाख 37 554 रुपए जारी कर दिए लेकिन, इस बीमा क्लेम पर कंपनी ने ऑब्जेक्शन लगाया था कि यह मामला भारत सरकार की टेक्निकल कमेटी में जाकर लग गया। 2022 में खरीफ फसल खराबी की बीमा क्लेम की राशि के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वह भी नहीं मिला है।
शिक्षा के नारायण खेड़ा की 110 फीट ऊंची टंकी पर किसान चढ़े हुए हैं फिर प्रशासन की कई प्रयासों के बाद भी नीचे नहीं होते जबकि नीचे धरने पर तेरा किस हड़ताल पर बैठे हैं। इन किसानों की हालत बिगड़ने पर उन्हें प्रशासन ने इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया, लेकिन किसानों ने अपना धरना खत्म नहीं किया समर्थन कर रहे हैं।
किसानो के इस आंदोलन को हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नेता अभय सिंह चौटाला किसानों के धरने पर आकर उनका समर्थन दे चुके हैं। किसान नेता गुरनाम चढूनी भी समर्थन देने आए थे।