लाडवा । ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्यातिथि के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग की पूर्व डीन प्रोफेसर डॉ सुषमा शर्मा ने झंडा फहराकर किया।
स्कूल के खेलकूद विभाग के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में स्पोर्ट्स मीट के प्रारम्भ में धावकों द्वारा मशाल लेकर दौड़ना और मशाल से स्पोर्ट्स मीट दीप को प्रज्वलित करने की प्रक्रिया ने अभिभावकों में जोश भर दिया। मार्च पास्ट के माध्यम से खिलाडियों ने मुख्यातिथि को सलामी दी और उसके बाद खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भगत राम व शिवानी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें : महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन
अतिथियों का स्वागत
स्कूल की प्रधानाचार्या रितु सिंगला ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद के कार्यक्रम निरंतर कराये जाते हैं ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में ग्लोब क्रिकेट अकादमी शरू की गयी। जिसका शुभारम्भ स्कूल प्रबंधक समिति के महासचिव संजीव अग्रवाल व सारिका अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। मुख्यातिथि डॉ सुषमा शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ बच्चों का खेलों में भाग लेना अति आवश्यक है क्योंकि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि खेलों में हार जीत से ज्यादा खेलों में भाग लेना महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जहाँ जीत और अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है वहीँ हार हमें कुछ न कुछ सिखाती है। स्कूल की तरफ से विजेता खिलाडियों को मैडल प्रदान किये गए व मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर गुरुकुल कुरुक्षेत्र
इस मौके पर गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रधान राजकुमार गर्ग, पूजा छाबड़ा, चेष्टा सलूजा, बृज भूषण कंसल, मनोज गुप्ता, अमित शर्मा, अमित सिंघल, राजेश कुमार व अरुण करूड़वाल सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/