Palwal। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त नेहा सिंह (Neha Singh) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के सुचारू संचालन के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो निगरानी टीम व वीडियो देखने वाली टीमों का गठन पहले ही किया जा चुका है। वहीं अब भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदेश अनुसार आमजन को असुविधा से बचाने और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए जिला शिकायत समिति का गठन (Organizing Committee) किया गया है।
जब्त की गई नकदी के संबंध
इसमें पलवल (Palwal) जिला परिषद के सीईओ, चुनाव (Elections) व्यय-सह- आबकारी एवं कराधान विभाग(एसटी) पलवल (Palwal) के नोडल अधिकारी और पलवल (Palwal) कोष कार्यालय के सहायक को इस समिति में शामिल किया गया है। यह जिला शिकायत समिति जब्त की गई नकदी के संबंध में उनकी शिकायत, यदि कोई हो तो के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी और समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : क्षत्रिय समाज ने हमेशा से देशहित में कार्य किया है बोले खेल राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह
इसके अलावा यह समिति पुलिस या एसएसटी या एफएस द्वारा की गई जब्ती के प्रत्येक मामले में जांच करेगी। समिति यह भी जांच करेगी की जब्त की गई नकदी किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल या चुनाव से जुड़ी हुई है या नहीं। समिति सभी मामलों को देखेगी और समय-समय पर चुनाव (Elections) आयोग द्वारा जारी नियमों और निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/