पुन्हाना। एसडीएम पुन्हाना लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आईटीआई पुन्हाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल व आईटीआई पुन्हाना में कई कर्मचारी अनुपस्थिति मिले जिनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है। इतना ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लौटते समय सड़को पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी एसडीएम ने समझाया साथ ही उन्हें अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आईटीआई का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाजरी रजिस्टर चेक करने पर कई स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए जिनसे स्पष्टिकरण मांगा है। इसके अलावा अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी से लेकर लैब तक कि जांच की गई। मरीजो से भी बातचीत की गई। अस्पताल प्रशासन को मरीज के लिए बैठने व पानी की उचित व्यवस्था प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हेड कांस्टेबल हत्याकांड के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अनुपस्थिति मिले कर्मचारियों से मांगा स्पष्टिकरण
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उन्होंने आईटीआई पुन्हाना का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर हाजरी रजिस्टर चेक करने पर कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए, उन्हें भी स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। प्रधानाचार्य व छात्रों के साथ रूबरू होने पर उन्होंने छात्रों को साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इसके अलावा आईटीआई के प्रधानाचार्य को व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी गतिविधियों करने के बारे में दिशा निर्देश दिए ताकि पुन्हाना क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय-समय पर होते रहेंगे। सरकारी कार्यालय व संस्थानों मे काम हो तथा आम जनता की समस्याओं का समय पर निपटा हो यही उनकी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/