देश रोजाना, फरीदाबाद
विधायक नीरज शर्मा ने रविवार को एनआईटी विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यो का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-एक में पाल स्कूल बूस्टिंग से लेकर 100 फीट रोड, मास्टर राजेन्द्र वाली गली, अमूर वाली गली, पप्पू बधेल वाली गली, सुभाष वाली गली, सोलंकी वाली गली, दीपक वाली गली, प्रीतम वाली गली, श्रीचंद वाली गली, नियामत वाली गली, हरवीर से जाखर वाली गली, हरवीर से जाखर से बूस्टिंग से हरवीर वाली गली गौछि का निर्माण लगभग 71 लाख 97 हजार 336 रुपए के लागत से करवाया जाएगा।
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इन कामों के इलावा वार्ड-एक में सैक्टर-55 सामुदायिक भवन की चार दीवारी एवं रेनोवेशन का कार्य लगभग 47 लाख रुपए की लागत से करवाया जाना है, गांव झाडसैतली के शामशान धाट की रेनोवेशन का कार्य 37 लाख 26 हजार 597 रुपए की लागत से होना है, राजीव कालोनी ओम वैली रोड पर नाली का निर्माण 15 लाख 84 हजार रुपए की लागत से होना है, गांव झाडसैतली का रिवेन्यू रोड का निर्माण 36 लाख 29 हजार रुपए की लागत से होना है, कृष्णा कॉलोनी गली नम्बंर-छह से 25/2 तक पानी की लाईन डालने का कार्य 14 लाख 88 हजार रुपए की लागत से होना है, कृष्णा कॉलोनी गली नम्बंर-पांच में सीवर लाईन डालने का कार्य 10 लाख 20 हजार रुपए की लागत से होना है। इन सभी कार्यों के वर्क आर्डर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा जारी कर दिए गए है एक-एक करके सभी कामों को शुरू किया जाएगा।
वार्ड-छह में नाले के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि गिर्राज प्रजापति के घर से लेकर सुनील पंचाल के मकान लेफ्ट साईड वाय हनुमान मार्ग दीनदयाल से सोहना रोड लेफ्ट साईड और नंगला रोड से चाचा चौक तक आरसीसी नाले का निर्माण कार्य होना था लेकिन काफी समय से लम्बित पड़ा था। रविवार को अधूरे नाले के निर्माण कार्य का पुन: शुभारंभ करवा दिया गय् वार्ड-छह शिव चौक, चाचा चौक एवं उसके आसपास की कई पुलिया काफी समय से जर्जर अवस्था में थी उसका भी वर्क आर्डर जारी हो गया था। रविवार को उनका भी निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया। कई पुलिया का निर्माण कार्य लगभग चार लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा।