प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल ,उपमंडल अधिकारी नागरिक रणवीर सिंह ने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। जिसकी बदौलत ही भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र व गणराज्य देश कहलाता है। एसडीएम रणवीर सिंह रविवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने व भव्य परेड का निरीक्षण करने के उपरांत उपमंडल वासियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को नमन किया।
76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित बीजेपी पार्टी के नेताओं ने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे डा. अंबेडकर की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं वह भी बाबा साहेब की देन है। पूरे देश में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। जो पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है।
उन्होंने कहा कि हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ा रहे हैं। हरियाणा में सडक़ों का सुधार और नई सडक़ों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। केएमपी-केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सरायं काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। लगणतंत्र दिवस समारोह में प्लाटून कमांडर हरीश के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, प्लाटून कमांडर कमल के नेतृत्व में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बाल एनसीसी व दिव्या चौधरी के नेतृत्व में एनसीसी गर्ल्स टुकड़ी, ललित के नेतृत्व में रा.म.सं.व.मा.विद्यालय होडल की स्काउट एंड गाइड्स टुकड़ी, मीनाक्षी के नेतृत्व में शहीद राजबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी पट्टी की गाइड टुकड़ी, कुमारी टीनू के नेतृत्व में रा.क.व.मा.विद्यालय होडल की एनएसएस टुकड़ी ने भव्य मार्च पास्ट किया। वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुलवाना की छात्राओं ने हरियाणवी गीत देशा में देश भारत, भारत में हरियाणा, बाल विद्या निकेतन खाम्बी की ओर से भारत जाग गया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल द्वारा मेरे देश की धरती सोना उगले, एचजीएम गुरूकुलम ने नहीं पीछे हटेगी बेटी हिंदुस्तान की, शहीद राजबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी पट्टी की छात्राओं ने धूम सुनो हरियाणा की शानदार प्रस्तुतियां दी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान की भव्य प्रस्तुति दी।
समारोह के दौरान विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य बारे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें भिडूकी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पीजीटी अध्यापक दीपक प्रकाश, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंद के पीजीटी अध्यापक सुरेंद्र, लिपिक सुनील कुमार, डीईओ बिजली बोर्ड गोपाल सिंह, एलडीसी पूनम, सरल केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर महेंद्र, कृषि विभाग के सुपरवाइजर तरुण, एटीएम धीरेंद्र, बंशीलाल, लोक निर्माण विभाग के सेवादार देवेंद्र, नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पूरन, सतीश, रवि, नखलेश, शीला, योगा प्रतियोगी शशिबाला, राधिका, मनीष, खुशी, जयप्रकाश शामिल रहे। समारोह में विभिन्न विभागों की सुंदर झांकियां निकाली गई, जिसमें उन्होंने अपने-अपने विभाग की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं व सेवा-सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदर्शित की। इस मौके पर एसडीएम रणवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार मोहम्मद खान, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी किरण बाला, प्रधानाचार्य राकेश बघेल, जगमोहन गोयल सहित स्कूली बच्चे, अभिभावक, शिक्षक गण, व उपमंडल होडल के गणमान्य लोग मौजूद रहे।