रविवार, दिसम्बर 10, 2023
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAयूपी रोडवेज की बस पलटी, 20 यात्री मामूली घायल

यूपी रोडवेज की बस पलटी, 20 यात्री मामूली घायल

Google News
Google News

- Advertisement -

योगेश अग्रवाल

नेशनल हाईवे पर बाटा चौक मैट्रों स्टेशन के समीप सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  यह बस दिल्ली आईएसबीटी से आगरा जा रही थी। हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्रियों को मामूली चोटें आईं है। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर  पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने बस में से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

नींद की झपकी या ओवरटेक के कारण हुआ हादसा:

पुलिसका कहना है किजहां बस पलटी, उससेआगे थोडीदूरी पर एक  दूध कैंटर भी पलटा हुआ मिला। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैंटर के ओवरटेक करने के कारण ही यह हादसा हुआ। दोनों वाहन संतुलन बिगड़ने से पलट गए। बारिश भी हो रही थी। ऐसे में नींद की झपकी लगने से भी टक्कर लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

ड्राइवर- कंडक्टर बस पलटते ही हुए फरार:

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यूपी रोडवेज की यह बस दिल्ली से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। बस जैसे ही बाटा चौक के पास पहुंची अचानक  ड्राइवर से बस का संतुलन बिगड गया और बस हाईवे पर लगी ग्रिल को तोडती हुई पलट गई। सवारियों ने बताया कि बस पलटते ही ड्राइवर और कंडक्टर उतरकर भाग गए।

हाइड्रॉ की मदद से बस को हाईवे से हटाया:

हाईवे पर ट्रैफिक बाधित न हो इसके लिए पुलिस ने सवारियों को बस से बाहर निकालने के तुरंत बाद पलटी हुई बस को हाइड्रा की मदद से सीधा कराया। बस के अंदर करीब 20 सवारियां थीं।

दूध का कैंटर भी पलटा:

पुलिस का कहना है कि थोड़ा आगे दूध का कैंटर पलटा मिला है, जिसका ड्राइवर घायल हुआ है। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। उसके होश हवास में आने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चलेगा। अभी जांच पडताल की जा रही है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

विधायकों में एक ही परिवार के अंदर जब कईयों को पेंशन मिलती है, तो पत्रकारों में एक ही क्यों: एमडब्ल्युबी

चंडीगढ़।मीडिया वेल बींग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेन्द्र मेहता ने कहा है कि -पत्रकारों को पैंशन के मामले में सरकार...

बाइक पर टूट कर गिरा बिजली का हाइटेंशन तार, जिंदा जले दम्पति

पलवल। बिजली विभाग के द्वारा पुराने तारों की मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है। इसका एक ताजा उदाहरण पलवल में देखने को मिला।...

Vivo का बड़ा धमाका, आ गई X सीरीज की लॉन्चिंग डेट; क्या मिलेंगे फीचर्स?

कंपनी की वेबसाइट पर Vivo X100 और X100 Pro के 14 दिसंबर को इंटरनेशनल लॉन्च की जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Recent Comments