Wednesday, January 15, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTIndia-Bangladesh Border: भारत में घुसपैठ करते 11 बांग्लादेशी हिरासत में

India-Bangladesh Border: भारत में घुसपैठ करते 11 बांग्लादेशी हिरासत में

Google News
Google News

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh Border: ) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास करते समय 11 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को यह जानकारी दी।

India-Bangladesh Border: बीएसएफ बीजीबी के साथ संपर्क में

जानकारी के अनुसार पूछताछ की जा रही है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य की पुलिस को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों, विशेषकर भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए अपने समकक्ष बीजीबी के साथ नियमित संपर्क में है। बीएसएफ के कोलकाता मुख्यालय वाले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि उसकी पूर्वी कमान के प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) रवि गांधी ने शनिवार को एक सम्मेलन की अध्यक्षता की, जिसमें बांग्लादेश में मौजूदा अशांति के बीच और 15 अगस्त को आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की गई।

समिति का किया गया है गठन

बीएसएफ ने कहा कि बीएसएफ आपसी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए बीजीबी के साथ फ्लैग बैठक कर रही है और बीजीबी बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचारों की रोकथाम को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए एडीजी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है।

मेघालय के एक गांव में लोग कर रहे हैं रात भर गस्त

बांग्लादेश में हिंसा के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कुछ भारतीय गांव के लोगों को अपने इलाके में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ का डर सता रहा है. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित मेघालय के एक गांव के निवासियों ने सीमा के आसपास बांस की बाड़ लागने दी है और पूरे इलाके में लोगों रात भर गश्त भी कर रहे हैं.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर अब कसेगा शिकंजा

संजय मग्गूसरकार किसी भी दल की हो, उसका कामकाज अधिकारियों के भरोसे ही चलता है। मंत्री, विधायक या सांसद निर्देश देते हैं और अधिकारी...

Recent Comments