उत्तर प्रदेश। क्लासिक होमज़ राजनगर के एस्परटो अकादमी की काशवी भारद्वाज का 74वां जूनियर नेशनल बास्केटबॉल गाजियाबाद से चयन हुआ।
यह नेशनल इंदौर में 8 मई से खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने पूरे उत्तर प्रदेश में से 12 युवा खिलाड़ियों का चयन किया। इनमें एक काशवी भारद्वाज है।
38वीं यूथ बास्केट बॉल चैंपियनशिप में भी काशवी भारद्वाज का चयन हुआ था जो कि दिनांक 9 अप्रैल 2024 से पांडिचेरी में खेला गया था। कोच सचिन शर्मा काशवी के चयन से बहुत खुश हैं