लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi: ) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई मुद्दों पर माफी मांगने की मांग की। गांधी ने कहा कि मोदी को न केवल सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना के लिए बल्कि नोटबंदी, किसान विरोधी विधेयकों और जीएसटी के लिए भी माफी मांगनी चाहिए।
Rahul Gandhi: राहुल का दावा, शिवाजी की प्रतिमा बनाने में भ्रष्टाचार हुआ
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को 17वीं सदी के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान के लिए महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, जब 26 अगस्त को राजकोट किले में उनकी प्रतिमा ढह गई थी। कांग्रेस नेता ने यह बातें पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। गांधी ने आरोप लगाया कि शिवाजी की प्रतिमा बनाने का ठेका आरएसएस से जुड़े एक अयोग्य व्यक्ति को दिया गया था और इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि सारे ठेके केवल अदाणी और अंबानी को ही क्यों दिए जाते हैं और मोदी सिर्फ दो व्यक्तियों के लिए सरकार क्यों चला रहे हैं।
दिवंगत पतंगराव कदम को श्रद्धांजलि दी
राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति पर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी मणिपुर नहीं गए, जहां गृहयुद्ध जैसी स्थिति है क्योंकि भाजपा ने खुद राज्य को आग में झोंक दिया है। गांधी ने कहा कि छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म किया जा रहा है जिससे केवल अदाणी और अंबानी को ही लाभ हो रहा है, जो रोजगार पैदा नहीं कर सकते। रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने दिवंगत पतंगराव कदम को श्रद्धांजलि दी और उनके कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्र और देश के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र हमेशा एक प्रगतिशील राज्य रहा है और छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहू महाराज, डॉ. बी. आर. आंबेडकर और महात्मा ज्योतिराव फुले ने प्रगतिशील मार्ग दिखाया है। गांधी ने कहा कि इन महान हस्तियों की विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा से मिलती-जुलती है।
खरगे ने कहा, शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना राज्य और देश का अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मौके पर कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना राज्य और देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि पतंगराव कदम की प्रतिमा राम सुतार ने बनाई है, जो एक कुशल मूर्तिकार हैं। खरगे ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाडी के एकजुट होकर लड़ने की तैयारी की बात कही। उन्होंने लोगों से राज्य सरकार की महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना के बहकावे में न आने को कहा। राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग भी दोहराई, जिससे यह पता चले कि विभिन्न सामाजिक स्तरों में कितने लोग हैं और देश की संपत्ति और निर्णय लेने में उनकी क्या हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कीमत पर जातिगत जनगणना हो।