Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTHigh BP के दौरान बढ़ सकता है इन 5 बड़ी बीमारियों का...

High BP के दौरान बढ़ सकता है इन 5 बड़ी बीमारियों का खतरा

Google News
Google News

- Advertisement -

blood pressure से ज्यादातर heart की समस्याएं बढ़ती है। heart attack आने का काफी खतरा रहता है। लेकिन अगर high bp की समस्या लगातार बनी हुई है तभी यह 5 बड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

High BP
high blood pressure धीरे-धीरे एक Chronic बीमारी बनती जा रही है, जो की गंभीर तो है लेकिन इसको गंभीरता के साथ लिया नहीं जाता है। इसका एक कारण यह है की इस बीमारी को काफी common होना। अगर किसी का blood pressure level लंबे वक्त से बढ़ रहा है तब उसकी सेहत काफी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। अगर BP बढ़ गया है तो यह heart attack का कारण बन सकता है लेकिन काफी कम लोग ही इस बारे में जानते है कि यह 5 बड़ी बीमारियां भी इसके कारण जन्म ले सकती है। चलिए जानते है High BP के दौरान किन किन बीमारियों का खतरा रहता है ?

1 – kidney failure
blood pressure का high होना kidney के ऊपर सीधा असर करता है। जिसके कारण kidney fail भी हो सकती है। लंबे वक्त से High BP के चलते blood vessels कमजोर होने पर सिकुड़ने लगती है। इस वजह से kidney को पूरी मात्रा में blood नहीं मिल पाता है और इस वजह से वह damage हो सकती है।

2 – stroke
high blood pressure के दौरान blood vessels को नुकसान होने का काम किया जाता है। इस वजह से दिमाग के अंदर मौजूद blood vessels BP के बढ़ने के कारण प्रभावित होने लगती है। brain में blood और oxygen पहुंचाने वाली blood vessels में सूजन आने और उसके फटने के कारण stroke की समस्या भी हो सकती है।

3 – याददाश्त का कमजोर होना
अगर high blood pressure लंबे वक्त से आपको परेशान कर रहा है तो यह दिमाग पर भी असर कर सकता है। इससे कारण याददाश्त जाने का भी खतरा बढ़ सकता है। बुज़ुर्गो के अंदर ज्यादा वक्त से BP बढ़ने के कारण याददाश्त काफी कमजोर होने लग जाती है।

4 – डिमेंशिया (dementia)
High BP से नसों की सेहत प्रभावित हो जाती है। इसकी वजह से heart से जुड़ी हुई समस्याएं होने लगती है। जब दिमाग के अंदर मौजूद blood vessels पर असर पड़ता है तब dementia का खतरा बढ़ सकता है। लंबे वक्त तक blood pressure level high रहने पर dementia का खतरा काफी ज्यादा होजाता है।

5 – एन्यूरिज्म (aneurysm)
जब blood pressure लंबे वक्त तक बढ़ा रहता है , उस दौरान blood vessels में pressure बनने लगता है, जिससे कई blood vessels का कमजोर हिस्सा pressure नहीं झेल पाता है और वह फट भी जाती है। इसे aneurysm कहते है। यह शरीर में किसी भी हिस्से के अंदर हो सकता है। इसमें दिमाग भी शामिल है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

गणेश चतुर्थी पर बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने बनाया 119वां स्थापना दिवस, ग्राहकों को बांटी मिठाई

फरीदाबाद सेक्टर 21-ए के हुड्डा शॉपिंग सेंटर में स्थापित बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने अपना 119वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण...

RBI-Penalty:  गोडरेज, आधार और हुडको पर आरबीआई ने ठोका जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तीन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर आरबीआई के हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के निर्देशों का पालन न करने पर मौद्रिक जुर्माना(RBI-Penalty:...

AAP-Congress: ‘आप’ ने कहा, हमें कम आंकने वालों को पछताना पड़ेगा

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन(AAP-Congress: ) को लेकर अनिश्चितता के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को...

Recent Comments