देश में इस वक्त मौसम में बदलाब के कारण कंही गर्मी कंही सर्दी तो कंही तेज बारिश ने अलग-अलग राज्यों में अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।बात करें बिहार में तेज धूप की वजह से हीटवेव चल रही है, तो मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में रविवार का दिन सबसे गर्म रहा। और तो और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यहां के एक हिस्से में बारिश, आंधी व दूसरे हिस्से में लू की चेतावनी हैं।
दरअसल जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 23 मई को, उत्तराखंड में 24 और 25 मई को ओले और बिजली गिरने का अनुमान है।तो उत्तर पश्चिमी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है, जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 मई के बीच बारिश की चेतावनी है।