देश रोज़ाना: नूंह में हुए दंगे के बाद कर्फ्य लगा दिया गया। लेकिन, अब नूह डीसी ने कर्फ्यू में 2 घंटे की राहत का ऐलान कर दिया है। डीसी प्रशांत पवार ने बताया कि कर्फ्यू में 2 घंटे की राहत दी गई है ताकि लोग अपने रोजमर्रा की सामान बाजार से खरीद कर ला सके। हालाँकि सुरक्षा के लिहाज़ से जगह जगह पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। दूसरी तरफ उपद्रवियों द्वारा तोड़े गए और फूंके गए सैकड़ों वाहनों को प्रशासन द्वारा सड़क से हटा दिया गया हैं।
नूंह के दिल्ली-अलवर रोड, खेड़ला रोड, मेडिकल कॉलेज रोड, नलहड़ रोड सहित अन्य स्थानों से इन वाहनों का हटाकर नए बस अड्डे सहित अन्य स्थानों पर एकत्रित किया गया हैं। हालांकि इन सड़कों पर वाहनों के जलने के अंश, काली पड़ी सड़कें और टूटे हुए कांच अभी भी दंगे की भयावहता की गवाही दे रहे हैं। उपद्रवियों के तांडव से करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
बता दें कि 31 जुलाई सोमवार को ब्रजमंडल की यात्रा के दौरान हिंसा फैल गई। इसके चलते जिले के तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए शाम को धारा 144 लागू करने के बाद 2 दिन 1 और 2 अगस्त तक कर्फ्यू भी लगा दिया। इस हिंसा में भारी जानमाल को भारी नुकसान हुआ है।