Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबीपीसीएल का यह स्वास्थ्य कैम्प रहा ऐतिहासिक

बीपीसीएल का यह स्वास्थ्य कैम्प रहा ऐतिहासिक

Google News
Google News

- Advertisement -

उज्जैन। देश की प्रमुख संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने उज्जैन के तराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अनीमिया से ग्रस्त महिलाओं के लिए health camp लगाया। डॉ. दुर्गेश ने बताया कि सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना के संयुक्त तत्वाधान में यह कैम्प लगाया है। इसके माध्यम से महिलाओं को अच्छे खानपान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व पोषक आहार वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

Vigilant

कैम्प के विषय में विस्तार से बताया

अस्पताल इंचार्ज डॉ. प्रमोद जी ने बताया कि पिछले साल अगस्त में भी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड व सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने health camp आयोजित किया था जिसका लाभ सैकडो महिलाओं को मिला था। अब एक बार भी दोनों संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा रहा है। कैम्प में अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि सुभाष जोशी और पार्षद दिनेश कुमावत, युवा भाजपा नेता व समाज सेवी बबलू विश्वकर्मा ने शिरकत की जिसमें महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक डॉ. स्मिता पाटीदार द्वारा की गई। कैम्प में उपस्थित सभी 1078 महिलाओं को अतिथियों द्वारा गुड ,चना,एवं दलिया, साबुन आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुभाष जोशी द्वारा आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के विषय में विस्तार से बताया गया। दिनेश जी ने बीपीसीएल की तारीफ़ की और कहा कि बीपीसीएल अनीमिया के ख़िलाफ़ महिलाओं को जागरूक कर रहा है उन्हें पोषक आहार वितरित कर रहा है।

detail in health

महिलाओं को कर रहे जागरूक

सीएसआर का इससे अच्छा कोई उपयोग नहीं हो सकता है। बबलू विश्वकर्मा ने सोनू नव चेतना फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. दुर्गेश शर्मा को धन्यवाद दिया और कहा कि दूसरी बार तराना में health camp लगा कर उन्होंने और उनकी संस्था ने लोगो के बीच एक नई जगह बनाई है और लगता है कि उनकी संस्था आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्था के वालंटियर्स जिस तरह पिछले 3-4 दिनों से आशा वर्क्स के साथ मिलकर गाँव गाँव झुग्गी, झोपड़ियों में जाकर गर्भवती महिलाओं को अनीमिया से बचाव, रोकथाम को लेकर जागरूक कर रहे है और ज़रूरतमंद महिलाओं को उनके स्थान पर पोषक आहार वितरित किया।

यह भी पढ़ें :  उज्जैन के घट्टिया से शुरू होगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प

वक्ता के रूप में नेहा ने मां एवं बच्चे के आहार के बारे में बताया गया। अन्य वक्ता के रूप में ज्योति ने सही स्तनपान और पोषक डाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोपहर तक कैम्प में महिलाओं का आना जाना लगा रहा।
डॉ. दुर्गेश द्वारा सभी अतिथियों और अस्पताल स्टाफ़ का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया गया। सुरेश चंद जैन द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर अधिक से अधिक लगना चाहिए और अधिक से अधिक आमजन को इसका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर पांचू कासुमरिया, सरिता सोलंकी, भावना, राजू, अजय रावत, सौरभ मिश्रा, देवराज मित्तल आदि उपस्थित थे ।

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments