Google Pay, Phone Pay, और Paytm इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब ऑनलाइन पैमेंट नहीं कर पाएंगे। यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका कारण UPI ID का इस्तेमाल न करने के कारण यूजर सिक्योरिटी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
ऑनलाइन तरीके से पैमेंट करना अब लोगों की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चूका है लेकिन अब गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के यूजर्स को उनकी यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद लोग ऑनलाइन पैमेंट नहीं कर पाएंगे। दरअसल, यह कदम नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी (NPCI) की तरफ से उठाया गया है।
इसके लिए Google Pay, Phone Pay और Paytm को एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें NPCI की तरफ से थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम को उन यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 से बंद करने का निर्देश दिया गया है जो एक साल से एक्टिवेट नहीं है। मतलब अगर आपने एक साल से अपनी किसी यूपीआई आईडी से लेनदेन नहीं किया है तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा।
क्या है एनपीसीआई (NPCI)
यह एक Non profit organization है यह भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स इसी के दिशा निर्देशों पर काम करते हैं। इसके अलावा किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी एनपीसीआई अपनी मध्यस्थता निभाता है। (NPCI) के सर्कुलर की मानें तो 1 साल से इस्तेमाल ना की जाने वाली UPI ID को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है। लेकिन अगर आपकी यूपीआई आईडी पिछले एक साल से एक्टिवेटेड है। मतलब उस यूपीआई आईडी से लेनदेन कर रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।