Tuesday, April 30, 2024
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAवो वीर शहीद जिनकी बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस...

वो वीर शहीद जिनकी बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं : एसडीएम लक्ष्मी नारायण

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: जिला के खंड हथीन की अनाज मंडी में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही गरिमामयी ढंग व हर्षोल्लास से मनाया गया। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया व भव्य परेड की सलामी ली।

समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने उपमंडलवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों व सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने उपमंडवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी देशवासी इन्हीं महान हस्तियों की कुर्बानियों की बदौलत से ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश में 75वां अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें पूरे देश के लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेकर अपने घरों पर तिरंगा लहराया है, जिससे कि हम अपने वीर शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

हमें उन वीर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए, जिनकी बदौलत आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदान का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। देश में अब अमृत महोत्सव के बाद मेरी माटी-मेरा देश अभियान चलाया गया है, जिसमें ऐसे ही वीरों के नाम पूरे देश के गांव के गौरव पट पर अंकित किए जा रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। एसडीएम ने सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से जनता को रूबरू करवाया।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने अपने कार्यक्षेत्र से हटकर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों को इस मौके पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं के परिवारजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने परेड की प्रस्तुति दी। परेड की कमान इंस्पेक्टर शिव कुमार ने संभाली, जबकि राजकीय गल्र्स स्कूल हथीन की परेड कमांडर तुबा खान, सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल बोराका के परेड कमांडर वसीम अकरम, सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन के परेड कमांडर दीपक, मोडिश पब्लिक स्कूल हथीन के परेड कमांडर नितिन शर्मा ने परेड की कमान संभाली।

समारोह में लगभग 8 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह की शोभा बढाई, जिनमे राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बोराका के छात्रों ने आरंभ है प्रचंड है, मोडिश पब्लिक स्कूल हथीन के छात्रों ने विकसित भारत की झलक, शांति पब्लिक स्कूल हथीन द्वारा बदल गया हरियाणा, स्वामी सर्वानंद पब्लिक स्कूल हथीन के छात्रों ने संदेशे आते हैं पर लघु नाटिका, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन की छात्राओं द्वारा थाली बाजेगी, शहीद नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल हथीन की छात्राओं द्वारा देश प्यारा है यह हमारा है, टैगोर पब्लिक स्कूल हथीन द्वारा विजयी भव: व ग्रुप डांस द्वारा देश भक्ति की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लीडर राजाराम व बीपीडब्ल्यू विजेंद्र सिंह ने मंच संचालन किया तथा मुख्य अतिथि को पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर हथीन के एसडीजेएम पवन कुमार, डीएसपी सुरेश भड़ाना, बीएसएफ के कमांडर वीरेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, सुमित राजपूत, पंडित मोतीराम, जयसिंह चौहान, दुर्गा प्रसाद, मौहम्मद जकरिया सहित अन्य मौजिज लोग, स्कूली बच्चे, अध्यापकगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments