Monday, January 13, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeUP6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Google News
Google News

- Advertisement -

अयोध्या। योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। सरकार प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे। सरकार की ओर से प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो ऑपरेशनल माॅडल पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा। राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।

राम मंदिर ऐरियल दर्शन के लिए देने होंगे 3,539 रुपये
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा भक्तोें और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर ऐरियल दर्शन भी कराए जाएंगे। इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे। इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी। इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा जबकि प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है। इस सुविधा के जरिये एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे। इसकी भार सीमा 400 किग्रा. है। वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा। इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। यह दूरी 126 किमी. की होेगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है।

वाराणसी के नमो घाट से मिलेगी अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। वहीं आने वाले समय में मांग के अनुरुप सेवा का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है। इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी। यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। यह दूरी क्रमशरू 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है। बता दें कि प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है। श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से अयोध्या धाम के लिए रोजाना उड़ान भरेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

इंसान का मुकाबला भला मशीन कर सकती है ?

संजय मग्गूतकनीक की दुनिया में आजकल यह दावा जाने लगा है कि वह दिन दूर नहीं, जब एआई चैटबॉॅट असली दोस्त से भी बेहतर...

Delhi election:आतिशी ने विधानसभा चुनाव के लिए चंदा अभियान शुरू किया

दिल्ली की मुख्यमंत्री और (Delhi election:)कालकाजी से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार आतिशी ने रविवार को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक चंदा...

बेटी बचाओ अभियान ने धूमधाम से लाडली लोहड़ी उत्सव मनाया- हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने सैक्टर 10 में धूमधाम से लाडली लोहड़ी उत्सव चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा के संयोजन और राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में मनाया। कार्यक्रम में लाडलीयों तनिषका आहूजा, सातविका भाटिया, इशा अरोड़ा, मोनल कुकरेजा व नीरल कुकरेजा ने पंजाबी गीतों पर भंगड़े व गिद्दे करके धूम मचाई। उसके बाद लाडलीयों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के अंत में बेटियों ने लोहड़ी दहन किया। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान का यह 18वाँ लाडली लोहड़ी उत्सव है। उन्होंने बताया कि हमने बेटियों के नाम लोहड़ी मनाने की शुरूआत 18 वर्ष पहले की थी उसके बाद समाज में बेटियों की लोहड़ी मनाने की प्रथा आरम्भ हो गई। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि बेटियों के नाम लोहड़ी उत्सव मनाकर जो संदेश हम समाज को देना चाहते थे वह समाज ने ग्रहण किया और तब से समाज ने बेटियों के जन्म पर भी लोहड़ी मनाकर खुशियों का इज़हार किया। चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान फरीदाबाद ही नहीं देश के कौने कौने में कन्या भू्रण हत्या रोकने के कार्यक्रम करता रहता है और लाडली लोहड़ी उत्सव करनाल में हमारी टीम ने कई वर्ष किया और जहाँ जहाँ हमारी संस्था की इकाई है वहाँ-वहाँ लिंगानुपात में तेजी से सुधार हुआ है। महिला विंग की चेयरमैन शीतल लूथरा ने बताया कि प्रदेश में फिर से लिंगानुपात घट रहा है इसलिये हमारी संस्था ने आज लाडली लोहड़ा उत्सव में कन्या भु्रण हत्या को रोकने के लिये बिगुल बजा दिया है। इस मौके पर किरण शर्मा, सुषमिता भौमिक, यशपाल भल्ला, जगजीत कौर, शीतल लूथरा,अमित भाटिया, सुनीता भाटिया, कमला वर्मा, डिम्पल खुराना, कुलदीप सिंह, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मोनल व नीरल कुकरेजा, कुसुम वशिष्ठ, भावना बोदरा, सविता, रीत, चित्रा, रजनी गुप्ता, प्रगया भाटिया, गुंजन भाटिया, सारिका भाटिया, निशा कुकरेजा, जगदीश वर्मा, नरेश डुडेजा, रमेश मक्कड़ व ब्रजेश कुमार आदि विषेश रूप से उपस्थित थे। हरीश चन्द्र आज़ाद

Recent Comments